सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोरखपुर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सड़कों पर स्कूटी लेकर निकल पड़ीं। स्मृति के साथ आरएसएस और भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकत्रियां भी अपनी-अपनी स्कूटी पर निकलीं। महिला नेत्रियों की ये स्कूटी रैली महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज मैदान से गोरखनाथ मंदिर द्वार, सूर्य विहार चौराहा, दुर्गाबाड़ी चौराहा, आर्यनगर चौराहा, बक्शीपुर चौराहा,घासी कटरा चौराहा,मिर्जापुर चौराहा,लाल डिग्गी चौराहा, मदरसा चौराहा, घंटाघर चौराहा, नांगलिया हॉस्पिटल,अलहदादपुर चौराहा,शास्त्री चौक, गणेश चौराहा होते हुए गोलघर काली मंदिर तक गया।
स्मृति ने भी आधे से ज्यादा रास्ते पर स्कूटी चलाते हुए रैली की अगवानी की। इसके पहले महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज के मैदान पर कार्यकत्रियों की सभा को सम्बोधित करते हुए स्मृति ने गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रविकिशन को जिताने की अपील की
जब स्मृति ईरानी ने गोरखपुर में चलाई स्कूटी